Sitapur : युवक की हत्या के मामले मे परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

(आशीष शर्मा), सीतापुर। Sitapur : युवक की हत्या के मामले मे परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन… जनपद के परसेंडी में एक युवक ज्ञानू पुत्र सुरेश यादव निवासी परसेंडी थाना तालगांव जनपद सीतापुर की हत्या का मामला तूल पकड़ गया परिजनों का आरोप था कि मेरी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। पुलिस प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है। परिजनों ने शव को चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। जिससे आवागमन ठप हो गया। परिजनों ने इस मामले की सूचना भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव को दी।
युवक की हत्या : मौके पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव
तो तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर उमाशंकर यादव ने सी ओ लहरपुर, इंस्पेक्टर तालगांव से बात कर काफी जद्दो जहद के बाद एफ आई आर दर्ज करवाकर मृतक युवक की अंत्येष्टि करवाई गई। घटना परसेंडी थाना तालगांव के खुर्दा गांव की बताई जा रही है।
Development Program : प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक कर कारागार मंत्री ने की विकास कार्यो समीक्षा
परिजनों का कथित आरोप है कि पुरानी रंजिस के चलते युवक को मारकर पेड़ से लटका दिया गया है। जिसमें परिजनों ने कुछ लोगों को नामजद किया है। सी ओ लहरपुर के निर्देश पर एफ आई आर दर्ज कर ली गयी है तथा पीएम रिपोर्ट आने के उपरांत व काल डिटेल के आधार पर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर स्थाई सदस्य कार्यकारिणी कामिल अंसारी, सूर्यप्रकाश यादव, मोनू अर्कवंशी सहित तमाम साथी मौजूद रहे।