main slideउत्तर प्रदेश

प्रेम प्रसंग के मामले में युवक युवती ने फांसी लगा कर कि आत्म हत्या !

घिरोर – प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा घिरोर के ग्राम नगला कंचन में कल युबक अनिल कुमार व युवती मालती ने गांव के बाहर सिसम केपेड़ पर फांसी लगा ली थी ग्रामीणों के मुतावीक इन दोनों परिबारों में काफ़ी नजदीकियां थी युबती के परिबार में भी कोई कहने सुनने बाली कोई बात नहीं थी गांव के पास में ही दोनों के खेत है जिसके कारण युवक व युवती दोनों अक्सर खेतो पर रहते थे युबक अनिल कुमार खेती के काम के बहाने अक्सर युवती के घर पर जाता रहता तथा उसके के कार्यों में उसकी मददत करता रहता था युबती अनिल से काफ़ी प्रभावित थी तथा जीने मारने कि कस्मे खा ली इस बात कि चर्चा पूरे गांव में थी युवती अनिल को बेहद प्यार करती थी ज़ब युवती कि शादी स्वजनों ने कही और तय कर दी तो युबती वहाँ पर शादी करने को ले कर राजी नहीं थी इसलिए दोनों ने एक साथ आत्महत्या करने का फैसला कर लिया और फांसी के फंदे पर दोनों झूल गये पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामला आत्महत्या का ही आया है जिसमे दोनों युबक व युबती के परिबारों ने कोई तहरीर नहीं दी है दोनों ही परिबार के लोगो ने शवो को अलग अलग स्थानों पर दहसंस्कार कर दिया गया है  अनिल कुमार कि पत्नी इस घटना से काफ़ी परेशान है उसके आगे बच्चों के भरण पोसण कि भी समस्या आ गयी है तथा अनिल कुमार कि पत्नी का रो रो कर बूरा हाल है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button