उत्तर प्रदेश
नगर पंचायत सिधौली में लाल मुंह के उत्पाती बंदरों से लोग परेशान, जिम्मेदार बेपरवाह !

सिधौली -: (सीतापुर) -: नगर पंचायत सिधौली कस्बे में इन दिनों लाल मुंह के बंदरों का आतंक बना हुआ है। इतना ही नहीं लाल मुंह के आतंकी बंदर घरों में घुसकर बर्तन कपड़े सहित कीमती घरेलू उपकरण उठाकर ले जाते है। लेकिन इन दिनों लाल मुंह के बंदरों का अलग ही खौफ़ दिखाई दे रहा है। नगर पंचायत सिधौली के कई वार्डों में इन लाल मुंह के बंदरों ने अपना आतंक मचा रखा है की उनके आगे आमजन पूरी तरह से ही बेबस नज़र आ रहे है।
कस्बा निवासी अतुल तिवारी का कहना है कि इन बंदरो को पकड़वाने के लिए कस्बे के नागरिकों ने कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन के जिम्मेदारों को अवगत करवाया जा चुका है।लेकिन प्रशासन द्वारा किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे कस्बे की जनता बेहद परेशान है। लेकिन अभी तक भी इन लाल मुंह के बंदरों को पकड़ने के लिए किसी प्रकार की कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। हो सकता है जिम्मेदार बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा हो।