main slide

शादी के छह माह बाद ही ससुरालियों को चाहिये दो लाख का अतिरिक्त दहेज

किशनी।जनपद इटावा के थाना चैबिया गांव गंगापुरा निवासी धनीराम पुत्र भूपसिंह ने अपनी बेटी प्रमिता की शादी थानाक्षेत्र के गांव मनपुरा निवासी रोहित पुत्र सुरेश के साथ की थी। धनीराम ने पुलिस को बताया कि शादी के बीस दिन बाद ही उनके दामाद रोहित जेठ प्रमोद पुत्र अतरसिंह,जेठानी रीता पत्नी प्रमोद,ससुर सुरेश पुत्र देवीदयाल तथा राजनश्री ने बात बात पर उसके साथ मारपीट शुरू करदी। प्रमिता के पूछने पर उक्त ने कहा कि इपने पिता से दो लाख रूपये लेकर आओ।आरोप है कि 14 अगस्त को भी उक्त सभी ने प्रमिता के साथ जमकर मारपीट की। इससे उसको कई जगह चोटें आगई। प्रमिता जान बचा कर किसी तरह भागने में सफल रही। मायके पहुंच कर उसने आप बीती सभी को बताई तो पिता की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button