शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग नहीं बुलाते,पीडिता ने दी तहरीर

किशनी,किशनी शादी के बाद पति तथा ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को नहीं बुलाते। परेशान विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है।
नामजदों ने मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी
जनपद औरैया के थाना बिधूना गांव राजपुर निवासी सुनीता देवी पत्नी सचिन शाक्य ने तहरीर दी कि उसकी ससुराल थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा में है। उसकी शादी को तीन साल हुये है तथा इसी बीच उनके बच्चा पैदा हुआ जिसकी मृत्यु हो गई। पीडिता का कहना है कि उसके पति सचिन पुत्र मदन सिंह उसे बुलाने ही नहीं आते हैं। ना ही उनको खाना खर्चा देते हैं। पीडिता ने कहा कि उसके पति ससुराल में भी नहीं है। जब वह अपने ससुराल के ससुर मदनसिंह पुत्र राजाराम,सास मिथलेश,जेठ शैलेन्द्र से पति के बारे में पूछती है तो वह लोग उसका पता नहीं बताते। जब उनके बच्चा पैदा हुआ था तो उसके मायके बालों ने साठ हजार रूपये खर्च किये थे।पुलिस मामले की जांच कर रही है।