main slideअपराध

ससुराली जनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ की मारपीट

क़ुरावली – क्षेत्र के ग्राम गुलाबपुर में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराली जनों ने धमकी देकर विवाहिता को घर में रखने से मना कर दिया। घटना की तहरीर थाना में दी गई पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। क्षेत्र के ग्राम गुलाबपुर निवासी एहसान पुत्र जमालुद्दीन ने अपनी भांजी रुवीना की शादी 2018 में शानू पुत्र अफसर निवासी ग्राम नगला अचल थाना अलीगंज जनपद एटा के साथ की थी।

 शादी के बाद से ही पति शानू, देवर मुबीन,महरोज, सास रज्जो पत्नीअफसर खा अतिरिक्त दहेज मैं ₹500000 की मांग को लेकर विवाहिता रुवीना के साथ मारपीट करने लगे तथा उसे घर में रखने से मना करने लगे। जानकारी मिलने पर एहसान तथा उसके परिजनों द्वारा सानू के घर पर पंचायत की गई तो पंचायत मे शानू तथा उसके परिजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर साथ रखने से मना कर दिया।

गुरुवार को दोपहर में लगभग एक बजे शानू तथा उसके परिजन ग्राम गुलाबपुर पहुंचे और एहसान तथा उसके परिजनों से मांग पूरी ना होने पर रुबीना को साथ रखने को मना किया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button