उत्तर प्रदेशबडी खबरें
लखीमपुर खीरी जिले में भी लोग परेशान,2000 रुपये के नोट बैंकों में जमा करने के लिए परेशान दिखे

UP:दो हजार रुपये के नोट चलन से बाहर होने की खबर से लखीमपुर खीरी जिले में भी लोग परेशान दिखे। शनिवार को ही लोग 2000 रुपये के नोट बैंकों में जमा करने पहुंचने लगे। हालांकि, सभी बैंक शाखाओं में रुपये जमा करने वालों की भीड़ सामान्य रही। 2000 रुपये के नोटों का कई महीने पहले से ही चलन कम हो गया था। इसलिए खास असर नहीं दिखा। फिर भी पहले दिन करीब 50 लाख रुपये जमा हो गए।जिलेभर में विभिन्न बैंकों की 340 शाखाएं हैं। शनिवार को सुबह होते ही सारे काम छोड़कर लोग बैंक पहुंच गए। बैंक शाखाओं में ज्यादा भीड़ न होने से लोगों ने राहत की सांस ली। कुछ लोगों ने काउंटर पर तो कुछ लोगों ने मशीन के जरिए दो हजार के नोट जमा किए।