ईरान में महिला को उसकी ही बेटी ने दी फांसी

तेहरान । ईरान (Iran) में एक महिला को उसकी ही बेटी ने फांसी दी। यह सजा ईरान (Iran) के कानून के मुताबिक दी गई। सजा-ए-मौत पाने वाली महिला का नाम मरियम करीमी है। मरियम की बेटी से कहा गया कि वो कुर्सी को लात मारकर हटा दे, ताकि मां फंदे पर लटक जाए और उसकी मौत हो जाए।
बेटी ने जेल और लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के दबाव में आकर वही किया, जो वह आदेश दे रहीं थीं।13 साल पहले मरियम ने पति की हत्या की थी। कत्ल में मरियम के पिता ने भी मदद की थी।
उसको भी फांसी पर लटकाने का हुक्म था, लेकिन उसकी पहले ही मौत हो गई।ईरान में हत्या की सजा बेहद सख्त है। इसके लिए कई तरह के कानून हैं। कई मानवाधिकार संगठन इन पर रोक की मांग कर चुके हैं, लेकिन सरकार इन्हें बदलने तैयार नहीं है।
‘ईरान वायर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मरियम को बुर्के में फांसी के तख्ते तक लाया गया। गले में फंदा डाला गया। पैर एक कुर्सी पर टिके थे।मां को फांसी देने वाली बेटी को 13 साल तक पता ही नहीं था कि उसके मां-बाप हैं भी या नहीं। वह 6 साल की उम्र से ही दादा-दादी के साथ रहती थी। दादा-दादी ने उसे उसके मां-बाप के बारे में कभी बताया ही नहीं।