उत्तर प्रदेश

बरनाहल में भाजयुमो जिला मंत्री की पत्नी, मां, व शहीद की पत्नी अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठीं

बरनाहल: तिकोनिया पार्क में आमरण अनशन पर बैठे भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री विक्रम सिंह वैस की पत्नी, मां व शहीद पत्नी भी कस्बे के मेला ग्राउंड में अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठ गई है।

दिन हो या रात 112 हर पल आपके साथ नुक्कड़ नाटक के साथ लोगों को किया गया जागरूक

भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री विक्रम सिंह बैस अपने साथियों के साथ मैनपुरी तिकोनिया पार्क पर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। बुधवार को विक्रम सिंह की पत्नी निर्मला देवी, उनकी मां मिथलेश देवी, व शहीद राम वकील की पत्नी गीता देवी क्षेत्र की महिलाओं के साथ कस्बे के मेला ग्राउंड में मांगों को लेकर अनशन पर बैठ गई है। विक्रम सिंह की पत्नी निर्मला देवी का कहना है कि हमारे पति के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा होना चाहिए। तभी हम अनशन तोड़ेंगे। वहीं शहीद राम वकील की पत्नी गीता देवी का कहना है कि शहीद स्मारक के सामने विजयपाल का खेत है, उनसे हमारा रस्ते को लेकर 2 वर्षों से विवाद चल रहा है। हमारे रास्ते का विवाद जबतक हल नहीं होगा तब तक हम भी अनशन नहीं तोडेंगे। वहीं थानाध्यक्ष सुखवीर सिंह महिलाओं को समझाने पहुंचे। लेकिन महिलाओं ने कहा मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक अनशन नहीं तोडेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button