बाईक चालक को बचाने के प्रयास में आलू से भरे ट्रक चालक का संतुलन बिगडने से ट्रक सडक के बीचों बीच पलट गया

शामली,बाईक चालक को बचाने के प्रयास में आलू से भरे ट्रक चालक का संतुलन बिगडने से ट्रक सडक के बीचों बीच पलट गया। ट्रक पलटने से चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको शामली के निजी अस्पताल मंे भर्ती कराया गया। ट्रक पलटने से मेरठ-करनाल हाईवे पर जाम लगा रहा।
शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का किया आयोजन
पंजाब निवासी ट्रक चालक राजेश कुमार अपने साथी परिचालक के साथ ट्रक में आलू भरकर हापुर जा रहा था। बताया जाता है कि शुक्रवार सवेरे जब वह शामली के मेरठ-करनाल हाईवे स्थित नहर पटरी पर पहुंचे तो इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रहे बाईक चालक को बचाने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड गया और बराबर मंे गडढा होने के बाद ट्रक पलट गया। सडक पर ट्रक पलटने से चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि यातायात भी पूरी तरह से बंद हो गया। सूचना पर ट्रेफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और घायलों को शामली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद मंे ट्रेफिक पुलिसकर्मियों ने क्रेन की मदद से ट्रक को सडक से हटाया, जिसके बाद ही यातायात सुचारू हो सका। ट्रक के पलटने से सवेरे वाहनों का जाम लगा रहा, जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पडा।