अपराध

यूपी के शाहजहांपुर में एक झोपड़ी में प्रेमी प्रेम‍िका के शव फांसी के फंदे पर लटके म‍िलने से मच गया हड़कंप

शाहजहांपुर,शाहजहांपुर-पलिया मार्ग स्थित दियुरिया गांव के पास सड़क किनारे पड़ी झोपड़ी में शनिवार सुबह युवक-युवती के फंदे पर शव लटके मिले। दोनों प्रेमी युगल बताए जा रहे है। पुलिस मौके पर जांच कर रही है।

यूपी के शाहजहांपुर में एक झोपड़ी में प्रेमी प्रेम‍िका के शव फांसी के फंदे पर लटके म‍िलने से मच गया हड़कंप

पुवायां थाना क्षेत्र के दियुरिया गुटैया गांव के पास रोहित कुमार सड़क किनारे झोपड़ी डाल कर रह रहा था। शनिवार सुबह झोपड़ी में रोहित व पड़ोस के गांव खुटार थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर गांव निवासी नरेंद्र कुमार की बेटी नीलम का शव झोपड़ी के बीच में पड़ी लकड़ी की बल्ली पर रस्सी के फंदे से लटका मिला। पड़ोसियों ने दोनों के शव फंदे पर लटके देख पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी होने पर दोनों के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए।

झोपड़ी में जिस स्थान पर शव लटके मिले उससे कुछ दूरी पर चारपाई पड़ी है। मौके पर मौजूद लोग दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने की बात कह रहे है जबकि उनके स्वजन अभी कुछ भी बोलने से बच रहे। एसपी एस आनंद ने बताया कि आत्महत्या की आशंका लग रही है। दोनों के स्वजन से पूछताछ की जा रही है। जल्द घटना का राजफाश क‍िया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button