main slideबडी खबरें

102एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित102एम्बुलेंस सेवा की परिजनों ने की तारीफ-बच्चा स्वस्थ पैदा हुआ हॉस्पिटल में भर्ती !

मैनपुरी –  इमरजेंसी 102एम्बुलेंस सेवा रवि बार को एक बार फिर जच्चा-बच्चा की जीवनरक्षा करने में सफल रही। जनपद मैनपुरी निवासी ग्राम ब्योती खुर्द सुल्तानपुर की निवासी एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। उन्हें एम्बुलेंस सेवा की तत्काल जरूरत थी इसकी सूचना मिलते ही 102 एम्बुलेंस के पायलट और ईएमटी उनके घर पहुंच गये। अस्पताल ले जाते समय बीच राह में ही ईएमटी को परिस्थिति देखते हुये महिला का प्रसव कराना पड़ा।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुये इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन विवेक कुमार द्विवेदी और पायलट ओमकार ने बताया कि उन्हें 102 के कॉल सेंटर से सूचना दी गई कि जनपद मैनपुरी के ग्राम ब्योती खुर्द में रहने वाली शिवानी पत्नी धर्मवीर को प्रसव पीड़ा हो रही है और उन्हें जल्द से जल्द 102 एम्बुलेंस सेवा की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि यह सूचना मिलते ही वे प्रसूता के घर पहुंच गये। महिला को लेकर अस्पताल की ओर रवाना हो गये। हालांकि, बीच राह में ही महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई।

ऐसे में ईएमटी विवेक कुमार द्विवेदी ने एम्बुलेंस को रास्ते में रोककर महिला का सुरक्षित तरीके से प्रसव करवा दिया। जांच करने पर पता चला कि जच्चा-बच्चा दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं पुत्र की प्राप्ति हुई है। इसके बाद ईएमटी ने जच्चा-बच्चा को मैनपुरी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। इस संबंध में आगे बताते हुये ईएमटी कहते हैं कि इस दौरान उन्होंने 102 एम्बुलेंस सेवा की जमकर सराहना की। वहीं, एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था के प्रोग्राम मैनेजर सचिन वर्मा और जिला प्रभारी संदीप दीक्षित ने बताया कि 102 सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है आपात कालीन सेवा में तत्पर रहती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button