इमरान खान Is Imran Khanको क्या त्ती भर भी शर्म है.मरियम नवाज़
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बयान को लेकर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान Is Imran Khanके बीच जुबानी जंग छिड़ गई. यहां इमरान खान ने बाइडेन के इस बयान के बाद मौजूदा सरकार की विदेश नीति को सवाल खड़े किए तो इस पर गुस्साई मरियम नवाज़ ने उनसे पूछा कि, ‘क्या आप में रत्ती भर भी शर्म है.’
पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर बाइडेन की तीखी टिप्पणी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा कि उन्होंने यह बयान किस आधार पर दिया. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि ‘अमेरिका के उलट जो दुनिया भर की जंगों में शामिल रहा है, पाकिस्तान ने कब आक्रामकता दिखाई है, खासकर परमाणुकरण के बाद…’
इमरान खान ने साथ ही कहा, ‘इसी तरह यह भी महत्वपूर्ण है कि बिडेन का यह बयान ‘आयातित सरकार’ की विदेश नीति की पूर्ण विफलता और ‘अमेरिका के साथ संबंध रीसेट (सुधारने) करने’ के उसके दावों की हकीकत दर्शाता है? क्या यह ‘रीसेट’ है? इस सरकार ने अक्षमता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.’
हालांकि इमरान खान की यह टिप्पणी पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज को बेहद नगवार गुजरा. उन्होंने इमरान खान पर प्रहार करते हुए कहा, ‘क्या आप में रत्ती भर भी शर्म है? अपनी ओछी राजनीति को एक तरफ रखते हुए एक पाकिस्तानी की तरह जवाब देने के बजाय आप अपने ही देश पर खुलकर हमले कर रहे हैं? या खुदा! आप जैसा तुच्छ मानसिकता वाला धर्मांध इंसान कभी नहीं देखा. शर्मनाक!’
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक बताते हुए कहा है कि उसके पास बिना किसी सुरक्षा के परमाणु हथियार हैं. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की कांग्रेस अभियान समिति के समारोह में कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है. उसके पास परमाणु हथियार हैं लेकिन बिना किसी सुरक्षा के हैं.’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने सत्तारूढ दल के कार्यक्रम में यह बात विश्व की बदलती भू राजनैतिक स्थिति के संदर्भ में कही. उन्होंने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और सभी देश अपने सहयोगियों को लेकर पुनर्विचार कर रहे हैं.
बाइडेन ने कहा, ‘और सच यह है कि दुनिया हमारी तरफ देख रही है. यह कोई मजाक नहीं है. हमारे दुश्मन भी हमारी तरफ देख रहे हैं कि हम क्या करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘क्या किसी ने कभी सोचा था कि ऐसे हालात होंगे कि चीन रूस, भारत और पाकिस्तान के संदर्भ में अपनी भूमिका की समीक्षा करने की कोशिश करेगा? लेकिन यह हो रहा है, दुनिया तेजी से बदल रही है.’