main slideअंतराष्ट्रीय

पकिस्तान सरकार के खिलाफ इमरान का आजादी मार्च का एलान

पाकिस्तान (independence march) की सरकार ने इमरान खान के आजादी मार्च की कवरेज पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। सरकार के खिलाफ इमरान खान आजादी मार्च का एलान कर चुके हैं साथ ही हजारों कार्यकर्ता लाहौर से इस्लामाबाद (independence march) के लिए कूच कर गए थे। इमरान खान ने आईएसआई की पोल करने की धमकी दी थी। इमरान ने कहा, “कल हुई सेना और आईएसआई की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस शेख रशीद के बयानों से ज्यादा राजनीतिक थी।

हिरासत के दौरान आईएसआई मेजर जनरल फैसल व सेक्टर कमांडर ब्रिगेडियर फहीम द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया गया और गंभीर यातानाएं दी गईं। फैसला लेते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता फैसल वावदा को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। उन पर यह कार्रवाई पार्टी विरोधी कृत्यों को लेकर की गई है। सैन्य अधकारियों के नाम का भी खुलासा कर दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button