गाजियाबाद में (BJP) की महत्वपूर्ण बैठक
गाजियाबाद । गाजियाबाद (important meeting) में आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महत्वपूर्ण बैठक (important meeting) है। इस बैठक में पश्चिम और ब्रज क्षेत्र के 38 जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी समेत सांसद, विधायक, एमएलसी शामिल होंगे।
सूबे के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे। यहां पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद वे नोएडा के गांव आकिल जाकिर में अमृत सरोवर का निरीक्षण करेंगे।
ये गांव दादरी विधायक तेजपाल नागर का है, इसलिए डिप्टी सीएम उनके घर भी जाएंगे। यहां से लौटकर वे गाजियाबाद में पार्टी की बैठक में शामिल होंगे। सुनील बंसल की जगह यूपी के भाजपा महामंत्री (संगठन) बनाए गए धर्मपाल सिंह इस बैठक के मुख्य वक्ता होंगे।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दो दिन पहले ही गाजियाबाद से गए हैं। अब भाजपा ने गाजियाबाद में ब्रज और पश्चिम के 38 जिलों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह यूपी में अपने कामकाज की शुरुआत परिचय बैठक से करना चाहते हैं।
वह पहली परिचय बैठक रविवार को गाजियाबाद में लेंगे। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से स्वतंत्र देव सिंह, झारखंड के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी भी शामिल रहेंगे।
यूपी में संगठन की बागडोर संभालने के बाद धर्मपाल सिंह की यह पहली बैठक है, जिसकी शुरुआत वे दिल्ली से सटे जिला गाजियाबाद से करने जा रहे हैं। ये परिचय बैठक गाजियाबाद में वसुंधरा स्थित सिल्वर स्पून बैंक्वेट हॉल में दोपहर तीन बजे से बुलाई गई है।