राष्ट्रीय

तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान,इन जिलों मे कुछ समय मौसम बदलने की संभावना !

राज्य मे इस समय चल रहे मौसम के बीच एक बार फिर कुछ समय मौसम बदलने को लेकर मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।शनिवार को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग,चमोली,बागेश्वर ,पिथौरागढ़,देहरादून पर्वतीय क्षेत्रों तथा टिहरी जिले मे कहीं-

https://www.facebook.com/61556421666334/videos/1147390983236159

कहीं हल्की से बहुत हल्की वर्षा की संभावना है वहीं मौसम विभाग ने शनिवार क़ो सायं 3:00 बजे से 6:00 बजे तक तीन घंटे तक जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान मे राज्य के उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग,चमोली,बागेश्वर ,पिथौरागढ़,देहरादून पर्वतीय क्षेत्रों तथा टिहरी जिले कहीं-कहीं गर्जन के साथ,आकाशीय बिजली चमकने, और झ़ोंकेदार हवाऐं 30 से 40 kmpd चलने की संभावना का येलो अलर्ट जारी किया है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button