main slideउत्तर प्रदेशराज्य

illicit liquor पर पुलिस नहीं लगा पा रही अंकुश !!

सीतापुर  ( आशीष शर्मा ) –  नगर के कई क्षेत्र में illicit liquor का कारोबार खुलेआम चल रहा है। फिर भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर अवैध बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। खासबात यह कि नगर में कई जगहों पर कच्ची शराब भी बनाई जा रही है। इसकी जानकारी पुलिस और आबकारी अफसरों को हैं। illicit liquor को लेकर विधान सभा में भी कई बार मुद्दा उठाया जा चुका है।

इसके बाद भी शराब माफिया के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके चलते शराब माफिया खुलेआम अवैध शराब बेच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शासन को हर माह लाखों रुपए राजस्व की हानि हो रही है। बता दें कि देहात कोतवाली क्षेत्र के मंसूरपुर, भगवानपुर, पहाड़पुर, गद्दीपुर, व थाना रामकोट क्षेत्र के इटौवा किशुन, मधवापुर, सहसापुर, समेत कई जगहों पर अवैध शराब का व्यापार दिन प्रतिदिन फल फूल रहा है।

शराब माफिया दिन दहाड़े जगह-जगह अवैध शराब खुलेआम बेच रहे हैं। इसके बावजूद भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं। नगर में अवैध शराब बिकने को लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार मुद्दा उठाया गया।

इसके बाद भी शराब माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। खासबात यह कि अवैध शराब लोगों को सस्ते दामों में मिल जाती है।

 

 

अवैध शराब पर अंकुश को लेकर पुलिस गंभीर नहीं

जिसकी वजह से दिन पर दिन शराब पीने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। अवैध शराब पर अंकुश को लेकर पुलिस गंभीर नहीं  एक तरफ सभी समाज शराब पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। जिससे लोग नशा से मुक्ति पा सकें। दूसरी ओर नगर में सस्ते दामों में अवैध शराब मिल रही है। जिसकी वजह से लोग शराब लत को छोड़ नहीं पा रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button