अपराध
बिना लेआउट के बाग में हो गई थी अवैध प्लाटिंग !
फतेहपुर – फतेहपुर में 65 बीघे बाग में अवैध प्लाटिंग का मामला, बिना लेआउट के बाग में हो गई थी अवैध प्लाटिंग, सैकड़ों पेड़ों हो चुके हैं नष्ट, हजारों का जीवन खतरे में , उप जिला मजिस्ट्रेट ने दो माह पूर्व जारी किया था आदेश,अवैध प्लाटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण का दिया आदेश,60 दिन पूरे होने के बाद भी नहीं गरजा बुलडोजर,तहसील प्रशासन पर लापरवाही का आरोप, फतेहपुर के वीआईपी, जेल रोड स्थित चमन बाग का मामला.