ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा लेखपाल नहीं कर रहा कार्रवाई एक माह पहले उप जिलाधिकारी घिरोर कब्जा खाली करने का कर चुके हैं आदेश
घिरोर मैनपुरी,आपको बताते चलें, कि पूरा मामला ग्राम पंचायत मौजा नगला कंचन का है ग्राम नगला कंचन में ग्राम समाज की लगभग 8:30 बीघा जमीन गाटा संख्या 542 है जिसकी शिकायत लगभग एक माह पहले ग्राम प्रधान नगला कंचन सुधा देवी ने उप जिलाधिकारी घिरोर से लिखित में की थी. जिस पर उप जिलाधिकारी घिरोर ने कार्रवाई करते हुए उक्त जमीन को खाली करने का आदेश लेखपाल मोज़ा नगला कंचन को कर दिया था उक्त जमीन ग्राम समाज का गाटा संख्या 542 पर नगला कंचन निवासी सुरेश सिंह पुत्र विपिन बिहारी नगला कंचन अवैध कब्जा किए हुए हैं ,जिस पर धान की फसल पकी हुई खड़ी है मगर लेखपाल ने उप जिला अधिकारी घिरोर का आदेश ताक पर रखकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, इस फसल को सुरेश कभी भी काटकर अपने कब्जे में कर लेगा ,जब की मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश हैं कि कोई भी ग्राम समाज चारागाह व खलियान पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, मगर लेखपाल मौज नगला कंचन सारे आदेश तक पर रखकर कार्य कर रहे हैं, प्रधान सुधा देवी ने जिलाधिकारी मैनपुरी उप जिलाधिकारी घिरोर से मांग की है कि ग्राम समाज की अवैध कब्जा की हुई जमीन को तत्काल खाली करवाया जाए. वह इसकी फसल को सरकारी खाते में जमा किया जाए, उप जिला अधिकारी घिरोर से जब दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारी नई पोस्टिंग है मामला मेरे संज्ञान में नहीं था आज मालूम पड़ा है मैं इस पर कार्रवाई करेंगे.