Illegal mining : अवैध खनन के खेल का राजफाश, उठने लगी है माफिया के संपत्ति की जांच की मांग……
उन्नाव। Illegal mining : अवैध खनन के खेल का राजफाश, उठने लगी है माफिया के संपत्ति की जांच की मांग…… राजनीतिक सरपरस्ती व जिम्मेदारों के संरक्षण में अचलगंज थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन का शनिवार भंडाफोड़ हो गया। अब क्षेत्र वासियों की नजर गुनाहगारों पर होने वाली कार्यवाही पर हैं। वहीं कई ने खनन की कमाई से कोठी, जमीन, करोड़ों की संपत्ति भी बना ली है जिसकी जांच की मांग उठने लगी है।
Illegal mining : शासन को भेजी गई अवैध मिट्टी खनन की रिपोर्ट
लंबे अरसे से सदर तहसील के हड़हा परगने के छेरिहा, शुक्लापुर, धन्नीपुर, बबुआईन खेड़ा अचलगंज, हड़हा, बदरका सहित एक दर्जन गांवों में अवैध खनन हो रहा था। जागरण लगातार खबर प्रकाशित कर इस खेल का राजफाश कर रहा है। शनिवार को प्रशासन हरकत में आया और अवैध खनन के खेल का सच सामने आ गया। छेरिहा निवासी मदन पाल, गया पासी व अशोक लोधी के खेतों में 20 बीघे से अधिक भूमि पर हो रहे।
पहली बार खान अधिकारी ने स्वीकारा अवैध खनन
बिना परमिट खनन को सिटी मजिस्ट्रेट विजेता ने खान अधिकारी अमित रंजन के गुमराह करने के बावजूद भी पकड़ा है। जब भी खान अधिकारी से अवैध खनन के बावत जानकारी चाही गयी, जांच करवा ली गयी कहीं खनन नहीं हो रहा है यहीं खान अधिकारी व राजस्व विभाग का बयान रहा है। जबकि, क्षेत्र वासियों का आरोप है कि जांच करवा ली जाए तो सौ बीघे से अधिक भूमि पर खनन हो चुका है।
Hilloli : खेत जाने के लिए निकले युवक का अपहरण, जाने पूरी खबर
किसानों को बहला फुसला कर उनकी जमीन की मिट्टी औने पौने दामों पर समतलीकरण का झांसा देकर ले ली जाती है। जिम्मेदारों से साठ गांठ कर उस पर रातो रात खनन कर डंपर से मिट्टी की ऊंचे दामों पर बिक्री कर जेब भरी जाती है। दस से बीस फीट मिट्टी खोद कर कृषि योग्य भूमि को तालाब बना दिया जाता है किसान के विरोध करने पर उसे डांट कर शांत कर दिया जाता है।
Kerala : पलक्कड़ में बीते 24 घंटों में दूसरी राजनीतिक हत्या , जाने पूरा मामला
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से अवैध खनन की रिपोर्ट शनिवार देर रात ही शासन को भेजी दी गई है। इससे खनन माफिया में अफरा-तफरी मची है। वहीं कार्रवाई की जद में आने का भय जिन खेतों में खनन हुआ उनके किसानों में भी है। खान अधिकारी द्वारा जांच कर खनन कर्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश पर भी अभी तक अमल नहीं हो पाया है। जबकि मामले को रफा दफा करने के शनिवार से ही प्रयास चल रहे है।
Congress : सोनिया गांधी समेत आला नेताओं की प्रशांत किशोर के साथ बैठक, जाने पूरी खबर
जांच करने पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट विजेता की गाड़ी खनन कर डंपर निकलने वाले रास्ते में फंस गई थी जिससे छेदी पासी व अशोक लोधी के खेत दस से 15 फीट गहरे खनन की मौके पर जांच नहीं हो पायी थी। उसकी जांच राजस्व विभाग से करवाने का निर्देश दिया गया है। क्षेत्र के लेखपाल पहले ही खनन की रिपोर्ट दे चुके है जिसे उच्चाधिकारियों ने संज्ञान में ही नहीं लिया था।