बिना लाइसेंस बेखौफ होकर खुले में चल रहीं मांस की अवैध दुकानें ,खाद्य विभाग नहीं करता कोई कार्रवाई,हौसलें बुलंद

किशनी,नगर व क्षेत्र के मांस की बिक्री करने वालों के हौसलें बुलंद हैं।खाद्य विभाग की उदासीनता के कारण बिना लाइसेंस धड़ल्ले से चल रही हैं।लोगों ने बिना लाइसेंस चल रहीं मांस की दुकानों पर कार्रवाई की मांग की है।
नगर व क्षेत्र में हर मार्ग पर बकरे व मुर्गे की मांस की बिक्री की जा रही है।इन दुकानों पर बिक्री के लिये कोई लाइसेंस नहीं है।नगर में देशी शराब के ठेके व क्षेत्र के जटपुरा के साप्ताहिक बाजार में खुलेआम मांस बेचा जा रहा है।वहीं चौराईपुर में चौराष्ट्र देवी मंदिर के ठीक सामने व समान में कुंवरपुर मोड़ पर खुलेआम मांस की कई दुकानें चल रही हैं।दुकानों पर मांस काटने के बाद उनका कचड़ा पास में ही डाला जाता है जिससे वहां से पूजा व धार्मिक कार्यों के लिये निकलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।खाद्य विभाग के अधिकारियों के चेकिंग न करने के कारण खुले में मांस काटने वालों के हौसले बुलंद हैं।लोगों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की दुकानदारों से मिलीभगत रहती है इसलिये इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।जिला अभिहित अधिकारी टीआर रावत ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।वह होली के त्यौहार के बाद निरीक्षण कर कार्रवाई करेंगे।