दीपावली की आहट के साथ ही अवैध शराब का धंधा तेजी से चल रहा
बहराइच। सोशल मीडिया पर खैरीघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध शराब बेचने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कारोबारी पुलिस को 3200 रुपये महीने देने का दावा कर रहा है। एसपी ने मामला संज्ञान में आने पर सीओ महसी से जांच कराई, जिसमें एक सिपाही के पैसे लेने की पुष्टि हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी ने रिपोर्ट तलब की है। खैरीघाट थाना क्षेत्र में दीपावली की आहट के साथ ही अवैध शराब का धंधा तेजी से चल रहा है। पुलिस चौकी शिवपुर के कोरियनपुरवा गांव का बताया जा रहा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में एक कारोबारी की ओर से पुलिस को प्रति माह 3200 रुपये देने का दावा किया जा रहा है। पुलिस के संरक्षण में ही बेधड़क अवैध शराब बेचने की बात भी कही जा रही थी। एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लिया है। मामले की जांच कराते हुए आरोपी रामनिवास को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से पचास लीटर शराब बरामद हुई। घटना में एक सिपाही के पैसे लेने की पुष्टि हुई है। एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि सीओ महसी शंकर प्रसाद जांच कर रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।