राज्य
जाफरगंज इलाके का अवैध कोयला भट्टी संचालक बना गौ तस्कर

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर:सूबे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में गौ हत्या पर पूर्ण रूप से विराम लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। वहीं गोवंश संरक्षण के लिए जगह-जगह गौशाला भी संचालित कराई जा रही हैं। उसके बावजूद कुछ कुत्सित मानसिकता से ग्रसित लोग गौ हत्या जैसे घृणित पेशे को आज भी पूर्ण रूप से नहीं छोड़ पा रहे हैं, जिसकी वजह से प्रदेश सरकार की नीति का खुले आम उल्लंघन करते हुए गौ हत्या जैसे संगीन अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाने के गढ़ी गांव का रहने वाला एक अवैध कोयला भट्टी संचालक अब गौ तस्करी के पेशे में इस तरह से उतर चुका है कि उसे योगी सरकार का भी भय नहीं रहा और मौका मिलते ही गौ हत्या जैसे जघन्य अपराध का मुख्य केंद्र बिंदु बन चुका है। सूत्र बताते हैं कि इसका नेटवर्क सिर्फ जाफरगंज थाने तक सीमित नहीं है, बल्कि शहर के पनी मोहल्ला इलाके में रहने वाले कुछ लोग भी इसके कारोबार में पूर्ण रूप से सहभागिता निभा रहे हैं। सूत्रों की माने तो पिछले वर्ष हसवा इलाके में एक कंटेनर से बरामद हुए मरे हुए नौ बैलो के पीछे भी इसी तस्कर का हाथ था, किन्तु सेटिंग-गेटिंग में माहिर गौ तस्कर हर बार पुलिस के चंगुल से बच जाता है।