अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भाण्डा फोड बने व अघ बने तमंचे व उपकरण की बरामदगी !
मैनपुरी – शराब और शस्त्र माफियाओं के विरुद्ध चालाये जा रहे अभियान को दृष्टिगत रखते हुए एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय मैनपुरी के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी भोगांव श्री सुनील कुमार सिंहं के सफल पर्यवेक्षण में थाना किशनी द्वारा टीम गठित की गई। उक्त टीम का नेतृत्व का नि) श्री जैकब फर्नाडिस द्वारा किया गया जिनके द्वारा आज दिनांक 27.04.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति जिसका नाम रिकू उर्फ गौरव उर्फ गुल्ला है जो लालपुर गांव का रहने वाला है जो फिरोजाबाद से वारण्ट पर फरार है
अपने गांव के बाहर खण्डहर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री ) तमन्चे बनाने का काम कर रहा है जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है। सूचना पर किशनी पुलिस द्वारा 30नि0 के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा दबिश देकर एक व्यक्ति को मुख के बताये स्थान से मय नाजायज बने अर्धनिर्मित व बनाने के उपकरण के साथ पकड़ लिया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त असलाह बनाकर बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था जिसका पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का चालान न्यायालय किया जा रहा है। नाम पता गिरफ्तार आरोपी रिंकू उर्फ गौरव उर्फ गुल्ला पुत्र प्रमोद यादव नि) लालपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी
उसके कब्जे से चार अवैध तमंचे