IIP ग्रोथ में दूसरे महीने दिखी रिकवरी (3.6%)
देश के औद्योगिक उत्पादन में अक्टूबर के महीने में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. सरकार की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 3.6% की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि सितंबर के महीने से पहले की अगर बात करें तो कई महीनों तक इसमें भारी गिरावट देखने को मिली थी.
कोरोना लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया पिछले कुछ महीनों से शुरू हुई थी. जिसके बाद औद्योगिक उत्पादन में रिकवरी देखने को मिल रही है और लगातार दूसरे महीने में ये बढ़ा है. इससे पहले सितंबर के महीने में कोरोना काल के बाद पहली बार देश के औद्योगिक उत्पादन में बढ़ोतरी दिखी थी. सितंबर में इसमें 0.2% की वृद्धि दर्ज की गई थी. इससे पहले आरबीआई ने कहा था कि भारत की अर्थव्यवस्था अब तेजी से रिकवरी मोड में है. साथ ही बताया गया था कि देश का इकनॉमिक ग्रोथ साल की तीसरी तिमाही में काफी अच्छा रहेगा और ज्यादा रिकवरी दिखेगी.