कानपुर। IIT Kanpur : साधारण फ्लू की तरह रह जाएगा कोरोना, जाने पूरी खबर.. देश में अब कोरोना की कोई लहर नहीं आएगी। कोरोना अब सबके जीवन का हिस्सा हो चुका है। यह साधारण फ्लू की तरह ही रह जाएगा। देशवासियों में भी अब इम्युनिटी डेवलेप हो चुक है। इसके लिए अब घबराने की आवश्यकता नहीं है। यह दावा किया है आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर पद्मश्री मणींद्र अग्रवाल ने। उन्होंने साफ किया है कि अभी तक कोरोना की तीन लहर ही आईं हैं।
IIT Kanpur : आईआईटी प्रोफेसर बोले: अब नहीं आएगी कोई लहर
चौथी लहर अभी तक नहीं आई है और आने की उम्मीद भी नहीं है। पूरी दुनिया 2020 से कोरोना की चपेट में थी। कोरोना की दूसरी लहर से पहले आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने अपने गणितीय माडल सूत्र की मदद से कोरोना के पुराने केस की संख्या के आधार पर एक डेटा तैयार किया था, जिसमें उन्होंने देश के अलग अलग राज्यों में कोरोना केस के ऊतार चढ़ाव का सटीक आंकलन प्रस्तुत किया था।
Shivling claim : केशव प्रसाद बोले: सत्य ही शिव, जाने ओवैसी ने क्या कहा…
किस राज्य में कोरोना की लहर कब से शुरू होगी, इसका पीक क्या होगा, कब ढालान पर होगी, उस दौरान कितने केस आएंगे, कितने अस्पताल में भर्ती होंगे। इन सबका आंकलन किया था, जो लगभग सही रहा। उसके बाद तीसरी लहर के दौरान भी उन्होंने माडल की मदद से इस आंकड़े को प्रस्तुत किया था।
Contemplation Camp : जाने कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा…
प्रो. मणींद्र ने साफ किया था कि तीसरी लहर ज्यादा घातक नहीं होगी। अब प्रोफेसर चौथी लहर की संभावना को पूरी तरह से नकार रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना अब सामान्य से फ्लू की तरह रह गया है। अधिकतर देशवासियों को दोनों डोज लग चुकी है और सेल्फ इम्युनिटी भी डेवलप हो चुकी है।