उत्तर प्रदेश

IGP पहुंच DM लखनऊ विशाख जी0ने किया निरीक्षण !

लखनऊ -: प्रदेश सरकार के ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’ की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आगामी 25, 26 और 27 मार्च को उत्कर्ष के 8 वर्ष के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी होंगें। जिसके दृष्टिगत आज जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गई।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जूपिटर हाल के समीप मैदान में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, निर्माण निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन, पुलिस प्रशासन, एक जनपद एक उत्पाद आदि विभागों द्वारा अपनी महत्पूर्ण योजनाओं के माडल या फोटोग्राफ के माध्यम प्रदर्शित किया जाएगा। उक्त के साथ ही पिछले 8 सालों में जो भी लोकार्पण और शिलान्यास हुए है उनको प्रदर्शनी स्थल पर विभागवार डिस्प्ले किया जाएगा। जिसके लिए प्रदर्शनी स्थल में चार पंक्तियों में लोकार्पण और शिलान्यास के पत्थर भी प्रदर्शित किए जाएंगे। उक्त के साथ ही मार्स हाल के सामने लॉन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा भी एक वृहद प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 25 मार्च को प्रदर्शनी के उद्घाटन के उपरांत कार्यक्रम जुपिटर हाल में आयोजित किया जाएगा। जिसके बाद मार्स हाल में आरोग्य मेले का उद्घाटन और प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आयोजन को आकर्षक और भव्य रूप प्रदान करना है। तीनों दिन शाम को जूपिटर हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण करते हुए बताया गया कि मार्स हॉल के आडिटोरियम में 25 के अपराह्न से 27 मार्च तक स्वास्थ्य, रोजगार, निवेश, इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वच्छता आदि से संबंधित सेशन अलग अलग विभागों के द्वारा आयोजित किए जाएंगे। उक्त के साथ ही मार्स हाल के आडिटोरियम के बाहर तीनों दिन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 26 मार्च को सैटर्न हाल में रोजगार मेले का आयोजन एवं 27 मार्च को ऋण मेले का आयोजन किया जाएगा। उक्त के साथ ही 26 मार्च को जूपिटर हाल के सामने लॉन में ईंट राइट मेले का आयोजन कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ज्यूपिटर हाल, सैटर्न और मार्स हाल का भ्रमण करते हुए की जा रही व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी स्टाल्स को समयबद्ध रूप में तैयार किया जाना सुनिश्चित किया जाए। ज्यूपिटर हाल में आयोजित होने वाले भव्य उद्घाटन कार्यक्रम में जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे टैबलेट/स्मार्ट फोन के लाभार्थियों को वितरण, मुख्यमंत्री आवास और प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को आवास का आवंटन और सीएम युवा विकास अभियान के लाभार्थियों का ऋण वितरण भी किया जाएगा।

कार्यक्रमों का विवरण -: दिनांक 25/03/2025 उ‌द्घाटन समारोह

  •  केन्द्र सरकार के दस वर्ष तथा प्रदेश सरकार की आठ वर्ष की अवधि में जनपद में लोकार्पित एवं शिलान्यास की गयी समस्त परियोजनाओं के शिलापट्ट व विभिन्न विभागों द्वारा संचालित समस्त शासकीय योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का उ‌द्घाटन
    पूर्वाह्न 11:30 बजे से 12:00 बजे तक
    स्थान: ज्यूपिटर हॉल के पीछे स्थित लान में
  •  प्रदेश सरकार के ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’ की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मुख्यालय पर त्रिदिवसीय कार्यकम
    अपराह्न 12:00 बजे से 01:30 बजे तक
    स्थान: ज्यूपिटर हॉल
  • आरोग्य मेले का उद्घाटन एवं पत्रकार वार्ताअपराह्न 01:35 बजे से 02:45 बजे तक स्थान: मार्स हॉल
  •  कृषि में नवीनतम तकनीक का समावेश गोष्ठी एवं संवाद।
    अपराह्न 03:00 बजे से 05:00 बजे तक
    स्थान: मार्स हॉल
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम

श्री घनश्याम शर्मा (लोक गायन) एवं श्रुति सुनीता श्रीवास्तव (लोक गायन)

कबीर कैफे बैंड
सायं 05:00 बजे से 07:30 बजे तक
स्थान: ज्यूपिटर हॉल

दिनांक 26/03/2025

  • महिला सशक्तीकरण, महिला सुरक्षा गोष्ठी एवं संवाद।
    पूर्वाह्न 09:30 बजे से 11:00 बजे तक
    स्थान: मार्स हाल
  • मा० वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी द्वारा रोजगार मेले व इट राईट मेले का उद्घाटन
    पूर्वाह्न11:45 बजे
    स्थान: जूपिटर हाल के सामने लॉन में
  •  मा० वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी द्वारा उचित आहार बेहतर स्वास्थ्य संगोष्ठी का उ‌द्घाटन
    मध्यान 12:00 से 01:00 बजे तक
    स्थान: मार्स हाल
  • स्वास्थ्य सेवाओं एवं सफाई और शुद्ध पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित गोष्ठी व संवाद
  • अपराह्न 02:00 बजे से 04:00 बजे तक
    स्थान: मार्स हॉल
5. सांस्कृतिक कार्यकम

सुश्री शक्ति श्रीवास्तव (अवधी लोकगायन) श्री महेश चन्द्र देवा (नुक्कड़ नाटक)

श्री सोनेलाल (भजन लोकगायन) श्री राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी (लोकगायन)

कवि सम्मेलन (श्री प्रमोद द्विवेदी, श्री सर्वेश अस्थाना, शशि श्रेया, प्रतिभा गुप्ता)
सायं 05:00 बजे से 07:30 बजे तक
स्थान: ज्यूपिटर हॉल

दिनांक 27/03/2025

  • समस्त पेंशन, राशन आदि से सम्बन्धित योजनाओं गोष्ठी एवं संवाद।
    पूर्वाह्न 10:00 बजे से 11:00 बजे तक
    स्थान: मार्स हाल
  • मा० उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी द्वारा ऋण मेले का उ‌द्घाटन
    पूर्वाह्न11:45 बजे
    स्थान: सैटर्न हाल
  • मा० उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी द्वारा ओ०डी०ओ०पी० एवं हस्तशिल्प, युवा, रोजगार एवं निवेश गोष्ठी और संवाद सत्र का उ‌द्घाटन
    मध्यान 12:00 से 02:00 बजे तक
    स्थान: मार्स हाल
  • संरचना विकास गोष्ठी एवं संवाद।
    अपराह्न 03:00 बजे से 05:00 बजे तक
    स्थान: मार्स हॉल

सांस्कृतिक कार्यकम

  • श्री नौशाद (गुलाबो सिताबो कठपुतली)
    श्री सोमेन्द्र प्रताप सिंह (नुक्कड़ नाटक)
    सुश्री साधना मिश्रा (लोकगायन)
    श्री विमल (लोक गायन)
    श्री अतुल तिवारी (भजन/लोकगायन)
    सायं 05:00 बजे से 07:30 बजे तक
    स्थान: ज्यूपिटर हॉल

दिनांक 25 से 27 मार्च 2025 तक आरोग्य मेले का आयोजन मार्स हाल में किया जाएगा। उक्त ब्रीफिंग में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अपर जिलाधिकारी टी जी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button