राज्य
लड़ेंगे तो बचेंगे – डरेंगे तो मरेंगे के नारे का लगा पोस्टर पहलगाम हमले के बाद प्रयागराज में लगे पोस्टर, पाक के खिलाफ कार्रवाई की मांग !
प्रयागराज -: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रयागराज में विशेष पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें हैं। पोस्टर में ‘लड़ेंगे तो बचेंगे, डरेंगे तो मरेंगे’ का मुख्य नारा लिखा गया है। साथ ही ‘मोदी जी की कड़ाई, पाकिस्तान पर निश्चित होगी चढ़ाई’ और ‘अमित शाह जी हैं खफा, पाकिस्तान होगा सफा’ जैसे नारे भी शामिल हैं।
भाजपा नेता अनुराग संत ने इन पोस्टरों को शहर के विभिन्न हिस्सों में लगवाया है। पोस्टर में पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की स्थिति पर भी चिंता जताई गई है। अनुराग संत के अनुसार, यह पोस्टर आतंकवाद और आंतरिक खतरों के खिलाफ जनजागरण का हिस्सा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि ये पोस्टर जनभावनाओं को प्रभावित करने के साथ-साथ चुनावी दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण हैं। राष्ट्रवादी भावनाओं को केंद्र में रखकर जनता से जुड़ने की यह रणनीति भाजपा के लिए लाभदायक हो सकती है।