main slideमनोरंजन

थ्रिलर और सस्पेंस के शौकीन हैं – तो देखना ना भूलें ये web series

कोरोना काल से लोगों के बीच लोकप्रिय होंगे ओवर द टॉप यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन दिनों कई तरह की वेब सीरीज मौजूद हैं। ओटीटी पर मौजूद विभिन्न जोनर की यह सीरीज दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती है। ऐसे में यदि आप भी थ्रिल, सस्पेंस और क्राइम कंटेंट देखने के शौकीन हैं, तो जी5,वूट सेलेक्ट, डिज्नी+ हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म में कई मजेदार शो देख सकेत हैं जो आपका ना केवल मनोरंजन करेंगे बल्कि सस्पेंस में भी मात देंगें.

1असुर-वूट सेलेक्ट

ओनी सेन द्वारा निर्देशित वेब सीरीज असुर ने आते ही धमाल मचा दिया था. यह एक मायथॉलॉजी और साइकोलॉजी का डेडली थ्रिलर है. इस सीरीज में बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी, बरुन सोबती, अनुप्रिया गोयनका, शारिब हाशमी, ऋद्धि डोगरा, अमेय वाघ जैसे कलाकार हैं. रिलीज होने के बाद ये सीरीज लोगों को खूब पसंद आई थी, अगर आपने इसे नहीं देखा है तो जरूर देखना चाहिए. अ’२ङ्म फींि- ळँी ङंस्र्र’ रँं१ें रँङ्म६: कपिल शर्मा की पत्नी बनने को फिर से तैयार हैं सुमोना,

2 . क्रिमिनल जस्टिस- डिज्नी+ हॉटस्टार

इस लीगल थ्रिलर शो में पंकज त्रिपाठी और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. ये वेबसीरीज एक ऐसे कैब ड्राइवर के बारे में है जिसकी जिंदगी पूरी तरह से पलट जाती है जब उस पर एक यात्री की हत्या का आरोप लगता है. इस शो के दूसरे सीजन को भी फैंस ने काफी पसंद किया है और अब ये तीसरे सीजन के साथ ही जल्द ही पर्दे पर आने वाला है.

3. दिल्ली क्राइम- नेटफ्लिक्स

इस शो के पहले सीजन में दिल्ली के गैंग रेप केस की कहानी को दिखाया गया था. ये शो दिल्ली पुलिस की कार्यवाई और पॉलिटिकल हालातों से उपजे थ्रिलर को दिखाती है. इस शो में वेटेरन एक्टर शेफाली शाह पुलिस अधिकारी के रूप में बेहतरीन एक्टिंग करती नजर आई थीं. इस शो का सेकेंड सीजन भी जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है.

4. लंदन फाइल्स- वूट सेलेक्ट

अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली की लंदन फाइल्स भी आपको रामांचित कर देगी, छह भागों वाले इस शो में गोपाल दत्त, सपना पब्बी, मेधा राणा, सागर आर्य और ईवा जेन विलिस प्रमुख भूमिका में हैं. यह शो जासूस ओम सिंह (अर्जुन रामपाल) की कहानी का अनुसरण करता है, जो लंदन के रहस्यों को उजागर करता है, क्योंकि वह मीडिया मुगल अमर रॉय (पूरब कोहली) की लापता बेटी को खोजने के लिए काम करता है.

5. दुरंगा- जी 5

दुरंगा एक मशहूर लोकप्रिय कोरियाई श्रृंखला फ्लावर ऑफ एविल का हिंदी वर्जन है और इसमें गुलशन देवैया और दृष्टि धामी मुख्य भूमिकाओं में हैं. दुरंगा का मतलब बैदोहरे चेहरे वाला, एक हत्या के आरोपी की कहानी के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एक आदर्श पारिवारिक व्यक्ति, पति और पिता की आड़ में रहता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button