महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में नहीं हुई कार्यवाही, तो महिला ने लगाया दरोगा पर आरोप

सुल्तानपुर । जहां योगी सरकार एक तरफ महिला संरक्षण और महिलाओं के हित का कार्य करने के लिए दिन प्रतिदिन नए-नए नियम कानून लागू कर रही है, वही आए दिन दोनों की दबंगई सामने दिख रही है।आए दिन महिलाओं पर अत्याचार मारपीट छेडख़ानी जैसे अपराध को बढ़ावा मिल रहा है ।ऐसा एक ताजा मामला सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना अंतर्गत दियारा गांव से प्रकाश में आया है, जहां पर दो पक्षों के बीच खड़ंजा लगवाने को लेकर विवाद हो रहा था। तभी पड़ोस के रहने वाले सनी झगड़ा स्थल पर पहुंच गए और सभी की तरह तभी शनि की मां सुशीला देवी सनी को पुणे घर आने के लिए बोली और जबरन घर लिया कर चली आई। तभी विपक्षी गढ़ अरविंद, विपिन ,रामप्रसाद ,प्रदीप ने अन्य 6-7 लोगों के साथ सनी व शनि की माता सुशीला देवी पर घर में घुसकर हमला कर दिया और लाठी-डंडों से लैस होकर सुशीला के साथ छेड़छाड़ करते हुए मारपीट कर चोटिल कर दिए। इससे सुशीला देवी को गंभीर चोट आईं। सुशीला देवी का हाथ टूट गया। घटना की आपबीती जब सुशीला देवी थाने पर बताई तो थाने में तैनात कृष्ण चंद यादव दरोगा दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था में चालान करते हुए शांति बनाए रखने को कहा। शुशीला को न्याय ना मिलने से पीडि़ता सुशीला देवी ने पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर से न्याय की गुहार लगाई।जिसके पश्चात घटना के 3 दिन बाद सुशीला देवी का प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखी गई। लेकिन वही सुशीला देवी का आरोप है कि कृष्ण चंद यादव दरोगा की मिलीभगत से न तो घटना कि सही रिपोर्ट लिखी गई और वहीं विपक्षियों की तरफ से सुशीला देवी के ऊपर भी मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। जिससे सुशीला देवी उनके परिजन दहशत में जीने को मजबूर हैं।वही घटना की जानकारी मोतिगरपुर थाने में तैनात हल्का दरोगा कृष्ण चंद यादव से जानकारी की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा पंजीकृत किया गया है। विवेचना प्रचलित है न्याय पूर्ण उचित कार्रवाई की जाएगी।