main slideउत्तर प्रदेश

बिजली विभाग कर रहा है बड़े हादसे का इंतजार !

कुसमरा/मैनपुरी।नगर में यादव नगर मैनपुरी रोड़ पर लगा ग्यारह हजार लाइन का एक पोल कभी भी जमीन पर गिर कर धरासाही हो सकता है। जिससे कोई बड़ी घटना भी घट सकती हैं। मोहल्ले के लोगो ने देखा तो दंग रह गए। और जर्जर विधुत पोल का विडियो बनाकर बिजली ग्रुप पर भी डाल कर समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई। मोहल्ले निवासी रक्षपाल सिंह सक्सेना के मकान के सामने लगा है। यह पोल नीचे की ओर से कई महीनो से क्षतिग्रस्त हो गया।लोगो ने इसकी सूचना बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी लेकिन आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिससे नतीजा यह हुआ कि पोल बिल्कुल गिरासू हालत में आ गया। अगर किसी दिन ये पोल गिरा तो हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है। रविवार को मोहल्ले के रामसरन सक्सैना, राजेश सक्सेना,साहब सिंह सक्सेना, गौरव यादव, राहुल सक्सेना साहित दर्जनो लोगों ने जिला अधिकारी से पोल बदलवाने की मांग की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button