पशु पालक अपने पशुओ को रखे अपने घरो, *सड़को पर घूमते पाये जाने पर भरना होगा जुर्माना – जिलाधिकारी

अक्टूबर (आरएनएस) – नगर के सड़को, गलियों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर घूमते पशुओ से दुघर्टना आदि की सम्भावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि नगर में घूम रहे छुट्टा पशुओ को पकड़कर गौ आश्रय स्थलों में भेजा जाय। उन्होंने कहा कि जनपद के विशेषकर नगरीय क्षेत्र के पशु पालको से भी अपील करते हुये कहा कि वे अपने पशुओ, जानवरो को अपने घरो, बाड़े में रखे।
उन्होंने कहा कि जुर्माना भरने से बचने के लिये अपने पशुुुओं को सुरक्षित अपने घरों में रखें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर अंगद गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में अभियान चलाकर छुट्टा पशुओ को पकडऩे की कार्यवाही की जायेगी। जिस भी पशु पालक का पशु, जानवर सड़को पर घूमता हुआ पाया जायेगा।
उसे पकड़कर गौ आश्रय स्थल भेजा जायेगा। पशु पालको को अपने पशु को छुड़ाने के लिये 350- रूपया प्रति जुर्माना भरने के साथ-साथ 30-रु प्रतिदिन की दर से भरण पोषण के लिये भी सम्बन्धित पशु पालक के देय होगा।