अपराध
ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा करने से रोका तो की मारपीट !
किशनी- ऊषा देवी पत्नी राजेन्द्र शाक्य निवासी कमलनेर ने शिकायत की कि उनके गांव के कुछ रसूखदार ग्रामसभा की जमीन जहां से होकर आम रास्ता है तथा लोग आतेजाते भी है को जोत कर अपने खेत में मिला रहे थे।जब उन्होंने रोका तो सभी ने उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट की।