के.वाई.सी. पूर्ण नही तो प्रधानमंत्री किसान-सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त नही
मैनुपरी – उप कृषि निदेशक डी.वी. सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान-सम्मान निधि योजना में जनपद के 77256 किसानों द्वारा अभी तक ई-के.वाई.सी. नहीं कराई गई है। ई-के.वाई.सी. पूर्ण न होने के कारण भारत सरकार द्वारा 13वीं किस्त की राशि ई-के.वाई.सी. न कराने वाले किसानों के खातों में नहीं भेजी जा सकेगी। उन्होंने ऐसे कृषकों जिन्होंने अभी तक ई-के.वाई.सी. नहीं करायी है, से अनुरोध करते हुए कहा है कि अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर ई-के.वाई.सी. 01 सप्ताह में करा लें अन्यथा भारत सरकार से कृषकों को सम्मान निधि की धनराशि जारी नहीं हो सकेगी।
साईं बाबा जनकल्याण समिति द्वारा असहाय, दिव्यांग जन की सेवा
उन्होंने बताया कि तहसील स्तर से भूलेख अंकन जमीन का सत्यापन होने के बाद अभी तहसील भोगांव में 13963, तहसील घिरोर में 19342, तहसील करहल में 13466, तहसील किशनी में 7419, तहसील कुरावली में 10053 एवं तहसील सदर में 13013 किसानों की ई-के.वाई.सी. होना अवशेष है।