DHONI ने टीम इंडिया में दिया होता मौका तो मेरा करियर भी होता बेस्ट – ईश्वर पांडे

भारत के सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में भले कई खिलाड़ियों को सुपरस्टार बनाया हो. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स का यह पूर्व तेज गेंदबाज मानता है कि अगर धोनी ने उन पर भी भरोसा जताया होता तो इंटरनेशनल क्रिकेट में वह भी बहुत कुछ हासिल कर सकते थे. ये हैं मध्य प्रदेश के मीडियम पेस गेंदबाज ईश्वर पांडे, जिन्होंने सोमवार को सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया. 33 वर्षीय पांडे ने इस मौके पर अपने दिल का दर्द भी बयां करने से खुद को नहीं रोक पाए.

भारत की जर्सी पहनने का मौका साल 2014 में मौका आया था
पांडे ने कहा कि उनके पास भारत की जर्सी पहनने का मौका साल 2014 में मौका आया था, जब न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में उनका चयन हुआ था. लेकिन इस चयन को पांडे अपने डेब्यू में नहीं बदल पाए और फिर उनका यह सपना कभी साकार नहीं हो पाया. इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर तब धोनी ने उन पर थोड़ा सा और भरोसा दिखाया होता और कुछ मौके दिए होते तो उनका करियर एक अलग अंदाज में दिखाई दे सकता था.
इस पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने संन्यास के बात करते हुए कहा, अगर धोनी ने मौका दिया होता, तो मेरा करियर अलग हो सकता था. तब मैं 23-24 साल का था और मेरी फिटनेस भी बहुत शानदार थी. अगर धोनी ने मुझे मौका दिया होता तो मैं भी देश के लिए शानदार खेल दिखाता. निश्चित रूप से मेरा करियर तब अलग होता.
पांडे ने अपने करियर का आखिरी प्रथम श्रेणी मैच इस साल केरल के खिलाफ मार्च में खेला था. उन्होंने अपना करियर 75 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 263 विकेटों के साथ खत्म किया. टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 71 मैच खेलकर 68 विकेट अपने नाम किए. यह खिलाड़ी पहली बार रणजी चैंपियन बनी मध्य प्रदेश टीम का भी हिस्सा रहा.
अहमदाबाद (Ahmedabad)में इमारत की लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से आठ मजदूरों की मौत
उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का भी प्रतिनिधित्व किया. इस तेज गेंदबाज ने अपनी रिटायरमेंट पोस्ट में लिखा,
मैं भाग्यशाली नहीं था कि अपने देश के लिए एक भी मैच खेल पाऊं, लेकिन फिर भी भारतीय टीम का हिस्सा बनना हमेशा मेरे जीवन की सबसे खास याद रहेगी. मुझे M.S धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के मार्गदर्शन में 2 साल तक उरङ के लिए खेलते हुए अपना समय बहुत अच्छा लगा.