फसल के अबशेष जलाये तो सभी सरकारी सुविधाऐं होंगे वंचित !
किशनी- ब्लॉक किशनी के ग्राम नैगवाँ में फसलों के अबशेष न जलाने को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। बैठक में निर्णय लिया कि अब कोई भी किसान पराली नहीं जलायेगा और कम्पाइन मशीन बिना एसएमएस के नहीं चलेगी। टॉवर के निकट इन्द्रवाटिका में हुई इस गोष्ठी में समाजसेवी मुनीन्द्र सिंह चौहान ने सरकारी सूत्रों व समाचार पत्रों से मिली जानकारी गाँव के किसानों व कम्पाइन मशीन मालिकों से साझा की। उन्होंने बताया कि पराली जलाने वाले किसानों से एक हजार रुपया प्रति बीघा जुर्माना के अलावा राशनकार्ड व किसान सम्मान निधि पर तत्काल रोक लग जायेगी। इसके अलावा बिना एसएमएस लगी कंपाईंन मशीन चलती पकड़ी जाने पर पूरी सीजन के लिये सीज के साथ भारी जुर्माना भी भरना पड़ेगा।
इसलिये बेहतर है कि वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के लिये प्रशासन के निर्देशों का पालन किया जाये।इस गोष्ठी में निर्पेन्द्र सिंह,सोनेन्द्र सिंह,जितेन्द्र सिंह,अनंत कुमार,दिनेश सिंह,सतेन्द्र सिंह,अजय कुमार,मुकेन्द्र,निर्वेश कुमार,उमेन्द्र सिंह,वीरेन्द्र,ऋषभ,प्रशान्त कुमार,प्रवीन कुमार आदि उपस्थित थे। इन सभी ने इस चेतावनी को अधिकाधिक किसानों तक पहुंचाने तथा भविष्य में पराली न जलाने का निर्णय लिया।