main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

आरोपी व्यापारियों को न्याय न मिला तो आंदोलन किया जाएगा

लखीमपुर खीरी। ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन एवं अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने कहा कि पूर्व विधायक निरवेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की मौत पर निर्दोष व्यापारियों को फंसाना गलत है इस मामले कि न्यायिक जांच होनी चाहिए। यदि व्यापारियों को न्याय न मिला तो आंदोलन किया जाएगा। वह शनिवार को गांधी पार्क में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। सुमंत गुप्ता ने पलिया में पांच व्यापारियों को नामजद करने की निंदा की। उन्होंने कहा कि आरोपी व्यापारियों की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से गए पूर्व विधायक की हृदय गति रुकने से मौत हुई, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हो चुकी है। इसके बावजूद व्यापारियों को हत्या का आरोपी बनाया जाना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है उसमें कई ऐसे लोग भी हैं जो मौके पर मौजूद तक नहीं थे। कहा कि जब जमीन राधेश्याम गुप्ता, रिंकल गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता की है तो पूर्व विधायक उनकी जमीन पर क्या करने गए थे। उन्होंने मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि पलिया की घटना में न्याय न किया गया तो परिषद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। बैठक में उन्होंने स्वर्गीय दिलीप गुप्ता को वैश्य रत्न के साथ गोला के रामेंद्र गुप्ता, लखीमपुर के नंद किशोर अग्रवाल, योगेंद्र बरनवाल को वैश्यकर्म योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर नीति गुप्ता, अंबुल गुप्ता, राजेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button