अपराध

बुखार वाले व्यक्ति को टीवी की दवा दी जाएगी तो मर्ज बढ़ेगी !

वही हाल प्रदूषण को लेकर पूरे देश में हल्ला हो रहा है , सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया और सरकार भी सख्त उसके बावजूद भी कोई राहत नहीं मिल रही , और मिलने की संभावना भी नहीं दिख रही है , जब तक सुप्रीम कोर्ट या सरकार धान काटने वाली मशीन पर प्रतिबंध नहीं लगाती , जब भी मशीन से धान की कटाई होगी तो पराली जलेगी ही , रोकना संभव नहीं है ,कारण धान कटाई के बाद किसानों के पास मात्र 15 दिनों का समय होता है किसानों को रवि की बुवाई करने के लिए , वैसे भी चावल से कोई एनर्जी नहीं मिलती यह भूख मिटाने का एक साधन है , सरकार धान के बजाय अन्य फसल उगाने का प्रोत्साहन कर सकती है ,
सबसे बुरा हाल जिला अस्पताल और ब्लॉक स्तर के अस्पतालों का यहां के डॉक्टर बिना जांच करायें लोगों को दर्द निवारक गोलियां दे रहे हैं, जिससे प्रदेश में लिवर और गुर्दे के मरीज बेतहाशा बढ़ रहे हैं , जब मरीज पीजीआई अन्य बड़े अस्पतालों में जाते हैं तो लिवर और गुर्दा के मरीज जब जाते हैं तो डॉक्टर सबसे पहले यही सवाल करते हैं आपने दर्द के लिए टैबलेट खाया था क्या और इंजेक्शन तो नहीं लगवाया था

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button