शिक्षा - रोज़गार
ICSE: जानिए इनकी सफलता की 4 बातें, अभिनीत को मिले 99.2%
एजुकेशन डेस्क। इंडियन सर्टिफिकेट सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) बोर्ड ने 10th और 12th के रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिए। 10th के एग्जाम में ओडिशा के अभिनीत परिचा ने टॉप किया। परिचा को कुल 99.2 प्रतिशत मार्क्स मिले। दूसरी तरफ, 12th के एग्जाम में मुंबई की आद्या 99.75 प्रतिशत मार्क्स के साथ पहले स्थान पर रहीं। 10th टॉपर अभिनीत ने अपनी कामयाबी से जुड़ी बातें शेयर की।