आईएएएस आशीष गुप्ता जैसलमेर(Jaisalmer) के नए कलेक्टर

जैसलमेर : इंटरनेट पर जरदस्त फैन फॉलोइंग वाली आईएएस टीना डाबी अब जैसलमेर (Jaisalmer) की कलेक्टर नहीं हैं. उनकी जगह आईएएस आशीष गुप्ता ने ले ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार आशीष गुप्ता 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह साल 2016 में यूपीएससी परीक्षा टॉप करने वाली टीना डाबी से करीब तीन साल सीनियर हैं. जैसलमेर का कलेक्टर बनाए जाने से पहले आशीष गुप्ता आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, एवं प्रबंध निदेशक राजकोंप इन्फो सर्विसेज लिमिटेड के पद पर तैनात थे.
शिक्षा गारंटी योजना के कमिश्नर की संभाल चुके हैं जिम्मेदारी
आईएएस आशीष गुप्ता शिक्षा गारंटी योजना के कमिश्नर की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. साल 2022 में उन्हें शिक्षा गारंटी योजना कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. साथ में वह जलग्रहण विकास और मृदा संरक्षण विभाग के डायरेक्टर का पद भी संभाल रहे थे.