uncategrized
आईएएस अभिषेक प्रकाश निलंबित किए गए !

लखनऊ -: लखनऊ डिफेंस एक्सपो जमीन घोटाले में भ्रष्टाचार और फर्जी दस्तावेजों के आरोप सामने आए हैं। यह मामला भटगांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण से जुड़ा है। मुआवजे के नाम पर अनियमितताओं के चलते तत्कालीन जिलाधिकारी लखनऊ, आई ए एस अभिषेक प्रकाश को निलंबित किया गया। जांच जारी है।