उत्तर प्रदेश
मै ससुराल नहीं जाऊँगी क्योंकि वह मुझ पीटते हैं, पति ने भी दी तहरीर!
किशनी – रौली देवी पत्नी प्रदीप यादव निवासी ऊमरहार ने बताया कि उनके पति प्रदीप पुत्र सत्यप्रकाश,सास कुसमादेवी, कम दहेज के कारण उनकी मारपीट करते हैं। कई बार पंचायत होचुकी है। पर वह लोग मानते ही नहीं है। जान से मारने की धमकी भी देते हैं। गत दो दिनों से उनकी मारपीट में इजाफा हुआ है। अब वह मारपीट से परेशान होकर ससुराल नहीं जाना चाहती है। वहीं पति प्रदीप ने भी पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी रौलीदेवी उनके घर में बिना बजह लडाई झगडा फैला रही है। पत्नी कई बार पुलिस से भी झूठी शिकायत कर चुकी है। अब उनकी पत्नी अपने भाई शिवम व ताऊ के साथ अपनी इच्छा से अपने मायके जनपद इटावा के थाना ऊसराहार गांव गौडा जा रही है।