अंतराष्ट्रीय

मैं उनसे बहुत प्‍यार करती हूं…  (-प्यार-)

नई दिल्‍ली. युक्रेन युद्ध के बाद से रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन को पश्चिमी मीडिया द्वारा एक क्रूर तानाशाह के रूप में पेश किया गया. बताया गया कि वो एक निर्दयी इंसान है, जिसके चलते युक्रेन में हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुतिन की दीवानी महिला अलीना काबेवा खुले तौर पर रूस के राष्‍ट्रपति के प्रति अपने प्रेम  (-प्यार-) का खुलासा कर रही है.
पुतिन की प्रेमी मानी माने जाने वाली पूर्व रूसी जिमनास्ट अलीना काबेवा का साल 2008 का एक इंटरव्‍यू इंटरनेट पर घूम रहा है, जिसमें उन्‍होंने पुतिन को अपना आदर्श पुरुष बताया. मॉस्को के एक अखबार ने इस इंटरव्‍यू को पब्लिश किया था. हालांकि पुतिन और काबेवा दोनों ने कभी भी एक-दूसरे के साथ रोमांटिक रिश्‍ते होने की बात स्‍वीकार नहीं की है.
अलीना काबेवा ने साल 2004 में हुए एथेंस ओलंपिक के दौरान जिमनास्ट में गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया था, जिसके बाद वो रूस में काफी प्रचलित हो गई थी. इंटरव्‍यू में, 24 वर्षीय काबेवा को रूसी स्कूली बच्चों के एक समूह के साथ बातचीत करते हुए देखा गया है. काबेवा और पुतिन की कथित लव स्‍टोरी काफी दिलचस्‍प है. दोनों की शादी नहीं हुई है, फिर भी वो उनके हर वक्‍त उनके आसपास ही रहती हैं.जिसमें एक लड़का काबेवा से पूछता है, “क्या आप अपने आदर्श व्यक्ति से मिली हैं?” वह कुछ सेकंड के लिए रुकती है, अपनी कुर्सी घुमाती है और घोषणा करने से पहले पेन से खेलती है. “मैं उससे मिल चुकी हूं.” वह यह कहने से पहले खिलखिलाती है कि वह “बहुत खुश” थी.
एक और लड़की पूछती है कि मिस्ट्री बॉयफ्रेंड कौन है. इसपर काबेवा ने कहा, ‘एक आदमी, एक बहुत अच्छा आदमी, एक महान आदमी, मैं उससे बहुत प्यार करती हूं.’ 2008 में, जिस वर्ष यह साक्षात्कार रिकॉर्ड किया गया था, पुतिन की पहली पत्नी ल्यूडमिला ओचेरेटनाया से शादी हुई थी. 2014 में दोनों का तलाक हो गया.
काबेवा से पूछा गया कि क्या वह किसी शादीशुदा व्यक्ति को उसकी पत्नी और परिवार से दूर ले जाएंगी. इसपर काबेवा ने कहा, ‘अगर कोई पुरुष पहले से ही किसी अन्य महिला को देख रहा है और पहले से ही उससे बात कर रहा है, तो परिवार में समस्या पहले ही हो चुकी है. ऐसी स्थिति में उस परिवार में कुछ भी अच्छा नहीं हो सकता है.’
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अपने मिस्ट्री मैन को आखिरी चीज क्या दी थी. इसपर काबेवा बालीं- उन्होंने उसे एक अलास्का का फर वाला एक कोट उपहार में दिया था. उन्होंने 2006 में जिम्नास्टिक से संन्यास ले लिया और क्रेमलिन समर्थक निजी मीडिया कंपनी द नेशनल मीडिया ग्रुप में निदेशक बनने से पहले पुतिन की यूनाइटेड रशिया पार्टी के लिए सांसद बनीं.
यह एक होल्डिंग फर्म है, जिसके पास सरकारी प्रचार प्रसार करने वाले लगभग सभी मुख्य रूसी मीडिया आउटलेट्स में हिस्सेदारी है. इस साल मार्च में, इंडिपेंडेंट ने बताया कि पुतिन ने अब 39 साल की हो चुकी काबेवा और उनके बच्चों के लिए बड़ी संपत्तियों पर गुप्त रूप से लाखों खर्च किए हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button