मनोरंजन

दुनिया में वाराणसी जैसा स्थान मैंने कोई दूसरा नहीं देखा – Actor Brad Pitt

ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेता ब्रैड पिट की नई फिल्म बुलेट ट्रेन अगले हफ्ते अमेरिका से पहले भारत में रिलीज होगी। ब्रैड पिट फिल्म निर्माता भी हैं और उनकी बनाई तीन फिल्में ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड जीत चुकी हैं। भारत से प्रेम करने वाले ब्रैड पिट से  एक्सक्लूसिव बातचीत में ह्यबुलेट ट्रेन का नाम सुनकर ही रफ्तार और रोमांच की अनुभूति होती है और इस ट्रेन में अगर कोई किरदार कातिलों से घिर जाए तो इसकी शूटिंग का अनुभव तो वाकई रोचक रहा होगा ?  शूटिंग के दौरान तो खैर हम स्टूडियो के अंदर ट्रेन की डिब्बों की शक्ल में बने बक्सों के भीतर ही शूटिंग कर रहे थे। और, वह भी अक्सर अलग अलग। मिले तो भी कुछ समय के लिए। लेकिन, इस फिल्म के प्रचार के लिए हम सब एक साथ दुनिया घूमने निकले तो बहुत मजा आ रहा है। दो साल बाद इतने सैर सपाटे का मौका मिलना और सबके साथ हंसी मजाक कर सकने के लिए इकट्ठा हो सकना ही असली आनंद है।

फिल्मबुलेट ट्रेन इसी नाम के जिस लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है, उससे इसका फिल्मी संस्करण कितना अलग होगा?
सच बताऊं तो मैंने अभी तक ये उपन्यास पढ़ा नहीं है। इसके लेखक के प्रति मेरे मन में पूरा सम्मान है और मैं किसी को ये बताकर आहत भी नहीं करना चाहता। लेकिन, मैं ये उपन्यास जल्द से जल्द पढ़ने की कोशिश भी करूंगा। फिल्म की शूटिंग से पहले इसे न पढ़ने की वजह है और वह ये कि मैं फिल्म को इसके निर्देशक के नजरिये से करना चाहता था। कुछ और मेरे मन में इस बीच चलता रहे, उससे एकाग्रता भंग होती है, मेरी भी और दूसरों की भी।

ह्यडेडपूल 2 और फास्ट एंड फ्यूरियस

हॉब्स एंड शॉ जैसी भारत में भी खूब सफल रहीं फिल्मों के निर्देशक डेविड लीच फिल्म बुलेट ट्रेन के निर्देशक हैं, उनके साथ इस फिल्म को बनाने का अनुभव कैसा रहा?
डेविड और मैं बहुत पुराने मित्र हैं। इस फिल्म को बनाना शुरू करने से पहले हमने इसकी मेकिंग पर कई दौर की चर्चाएं कीं। हमने फिल्म के बाकी कलाकारों का चुनाव भी साथ बैठकर ही किया। डेविड का एक्शन फिल्मों का अपना नजरिया है और मुझे खुशी है कि उनकी फिल्में भारत में सबसे कामयाब हॉलीवुड फिल्मों में शामिल रही हैं।

BRED PITT
BRED PITT

आप भारत में बहुत घूमे हैं, कैसी यादें हैं  !

ओह, भारत एक अद्भुत देश है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक यह लगातार बदलता रहता है। ऐसे विविधतापूर्ण देश कम ही हैं। मेरे जेहन में अब भी उत्तर भारत भ्रमण की यादें बिल्कुल ताजा हैं। वहां मैं तमाम ऐसी जगहों पर गया हूं जहां दिन में भी अंधेरा रहता है। मंदिरों में घंटियां बजाई हैं और वाराणसी का अनुभव तो अलौकिक रहा है।

वाराणसी जैसा स्थान मैंने अपने जीवन में पूरी दुनिया में कोई दूसरा नहीं देखा है और अब तक मैंने जितना भी विश्व भ्रमण किया है, उनमें ये शहर मेरे लिए बहुत खास स्थान रखता है। फिल्म ह्यबुलेट ट्रेनह्ण पर भारत में लोगों की निगाहें इसलिए भी टिकी हैं क्योंकि यहां भी बुलेट ट्रेन शुरू करने की योजना बन रही है। और, चर्चाएं फिल्म ह्यबुलेट ट्रेनह्ण की सीक्वल की भी हैं,

भारत में इस सीक्वल की शूटिंग की कितनी संभावनाएं हैं?

इस प्रश्न का सही जवाब तो फिल्म के निर्माता और निर्देशक ही दे सकते हैं। लेकिन, मैं जल्द से जल्द फिर से भारत आने के लिए लालायित हूं और बुलेट ट्रेन का तो पता नहीं लेकिन मुझे वहां चलने वाले टुकटुक (रिक्शा) में सवारी करना बहुत पसंद है। उम्मीद है कि मेरी ये यात्रा जल्द ही होगी। डेविड लीच निर्देशित फिल्म बुलेट ट्रेन कोटारो इसाका के लिखे एक जापानी उपन्यास मारिया बीटल पर आधारित है जिसे अंग्रेजी में बुलेट ट्रेन के नाम से प्रकाशित किया गया।

फिल्म की कहानी ये है कि जिंदगी से ऊब चुके एक प्रशिक्षित कातिल लेडी बग को उसकी हैंडलर बुलेट ट्रेन पर भेजती है एक ब्रीफकेस लेने के लिए। ट्रेन टोकयो से क्योटो जा रही है और उसके इस मिशन को विफल करने के लिए ट्रेन पर ही कोई आधा दर्जन कातिल और मौजूद हं। फिल्म में ब्रैड पिट के अलावा जोएई किंग, आरॉन टेलर जॉनसन, ब्रायन टारी हेनरी, एंड्र्यू कोजी, हिरोयूकी सनाडा, माइकल शैनन और तमाम दूसरे सितारों के अलाव सैंड्रा बुलक भी एक खास किरदार में दिखेंगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button