main slideखेलप्रमुख ख़बरें

मैं हर मैच में अपना शत-प्रतिशत देता हूं : Rishabh Pant

नईदिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाने बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant ने कहा कि वो हर मैच में अपना 100 प्रतिशत देते हैं।  भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के पहले दिन पंत ने 98 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद पारी को संभाला. पंत ने 111 गेंदो पर 20 चौकों और चार छक्कों की मदद से 146 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 300 का आंकड़ा पार किया.

एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान Rishabh Pant ने कहा, टेस्ट क्रिकेट में डिफेंस पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है। अच्छी गेंद को सम्मान देना और खराब गेंद को हिट करना महत्वपूर्ण है. इंग्लैंड में (अर्थात अंग्रेजी परिस्थितियों में) एक गेंदबाज की लेंथ को बिगाडऩा महत्वपूर्ण है।

जब रवींद्र जडेजा ने संकट में क्रीज पर उनका साथ दिया, तो उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि दोनों ने एक दूसरे से साझेदारी का प्रयास करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ छठे विकेट के लिए 222 रन की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की।

ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की साहसिक पारियों ने निकाला इंग्लैंड का दम, पहले दिन बनाए 338 रन

उन्होंने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ ने उनसे कहा था कि गेंद के हिसाब से खेलो . इंग्लैंड टीम के प्रवक्ता पॉल कॉलिंगवुड ने कहा,  पहली पारी में भारत .प्रदर्शन से हम अचंभित नहीं है।  हालांकि उन्होंने पंत को उनकी पारी के लिए बधाई दी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button