uncategrized

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी मांगने में शर्म मुझे आती नहीं तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं !

बिछवा: – विकास खंड सुल्तानगंज के गांव जगतपुर के मां दुर्गा मंदिर के प्रांगण में नवरात्रि की पहली रात्रि में माता रानी का विशाल जगराता कराया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद भदौरिया ने फीता काटकर किया कार्यक्रम के दौरान उन्हें मां दुर्गा की चांदी की मूर्ति भेंट की गई। जिला पंचायत प्रतिनिधि गोविंद भदौरिया ने फीता काटकर जागरण का कराया शुभारंभ।

जगतपुर के जागरण में जमकर झूमे श्रद्धालु

जगतपुर के मां दुर्गा मंदिर के प्रांगण में कानपुर में वृंदावन के मशहूर कलाकारों द्वारा माता रानी की सुंदर बेहतर प्रस्तुत की गई जागरण की शुरुआत में पिंकू अकेला द्वारा माता रानी की ज्योति जलाने के साथ सुंदर-सुंदर बेहतर प्रस्तुत की गई जिसमें ज्योति जले महारानी भवानी तेरी ज्योत जले। प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी। नंगे नंगे पांव चले आ गया री मां मैं तो तेरे द्वारे। उसके साथ कानपुर से आए कलाकार रंजना मिश्रा ने मांगने में शर्म मुझे आती नहीं मां तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं।  मैया का चोला है रंगला। अब मेरी भी सुनो हे मात भवानी मैं तेरा ही बालक हूं जगत कल्याणी।

भावना कटियार ने सर को झुका लो शेरावाली को मना लो चलो दर्शन पा लो चल के। ऊंचा है तेरा दरबार मैया बैठी है सबकी वह मैया। दिनेश राठौर द्वारा बड़ी दूर से आई है मैया मिलने आई है। तू लाख करे चतुराई कर्म का लेख मिटे ना भाई। इसके साथ ही सुंदर सुंदर भैंटे प्रस्तुत की गई साथ ही कार्यक्रम में गाजियाबाद के कलाकारों द्वारा सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई सुबह तारा रानी की कथा के बाद प्रसाद वितरण कराया गया कार्यक्रम में प्रभात कुशवाह गुड्डू सुड्डू प्रदुमन विजय विक्रम सिह कौशलेंद्र कुशवाह अखंड प्रताप अजय चौहान लाला संजय तिवारी बॉबी मिश्रा धुव सिंह नंदू कुशवाहा। सर्वेंद्र टीटू जिला पंचायत सदस्य के साथ सैकड़ों की तादात में भक्त गण मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button