उत्तर प्रदेश

शौक पूरा करने के लिए लोगों को लूटने वाले पति-पत्नी अरेस्ट

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर पुलिस (hobby ने शौक (hobby) पूरा करने के लिए लोगों को लूटने वाले पति-पत्नी को अरेस्ट कर लिया। दोनों पिछले मंगलवार को दिनदहाड़े एक महिला से पर्स लूटकर बाइक से फरार हो गए थे। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि वे लोग अपने शौक पूरे करने के लिए बाजार में आने वाली अकेली महिला से पर्स और मोबाइल छीन कर भाग जाते थे।पूछताछ के आधार पर उसकी महिला साथी को भी दबोच लिया गया।

इनसे महिला से लूटे गए पर्स से 1000 रुपए सहित एक मोबाइल भी बरामद कर लिया। अगर कोई विरोध करता, तो उसे चाकू से डरा-धमका देते थे। आरोपी की बाइक का नंबर भी पता चल गया था। इसके बाद उसकी तलाश करते हुए उसे काली नदी पुल शामली रोड पर एक स्थान से अरेस्ट कर लिया गया।

शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि रामलीला टिल्ला में आरती अपने पति संजय के साथ रहती है। वह खरीदारी के लिए भगत सिंह रोड बाजार गई थी। रामकुमार ज्वैलर के पास बाइक पर सवार एक महिला और पुरुष ने आरती के हाथ से पर्स लूट लिया।

इसके बाद दोनों बाइक से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आरती ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला ने बताया था कि बाइक चला रहे लुटेरे ने सिर पर नीली टोपी लगाई हुई थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button