uncategrizedराज्य

महिला को पति ने मारपीट कर जलाने की की कोशिश

किशनी,इटावा जनपद के भरथना थाना क्षेत्र के कुआँरा निवासी रामनरेश ने पुलिस को तहरीर दि है। रामनरेश का कहना है की उन्होने अपनी बेटी पूनम की शादी सात वर्ष पहले मिथलेश यादव निवासी बरुआहार शंमशेरगंज के साथ की थी।

प्राइवेट चिकित्सक की गैर इरादतन हत्या के दो आरोपियों को भेजा जेल

मेरी बेटी के बिवाह मे यथासंभब दान दहेज भी दिया था इसके बाबजुद ससुराल पक्ष के लोग कई बार मेरी बेटी की मारपीट कर चुके है। आज जब मे अपनी बेटी के हालचाल लेने बरुआहार आया तो उन्हें पता चला की बेटी को उसके पति मिथलेश ने गाली गलौज देकर लात घूंसो,डंडों व सरिया से मारपीट कर तेल से जला दिया और फांसी लगाकर जान से मार डालने की कोशिश की।जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने उसे बचाया।पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button