उत्तर प्रदेश
पति ने पत्नी के साथ शराब के नशे में की मारपीट, विवाहिता के पिता को भी पीटा !
कुरावली- पति अपनी ही पत्नी के साथ शराब के नशे में करता है मारपीट। जिसकी शिकायत विवाहिता ने कुरावली थाने में की। शिखा कश्यप पत्नी रूप किशोर निवासी संसारपुर ने अपने पति के खिलाफ शिकायत करते हुए बताया कि रूप किशोर पुत्र अमर पाल कश्यप ने बीती रात 3 सितंबर को आया और शराब के नशे में मारपीट करने लगा। बिचबचाव करने आए मेरे पिता को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पहले भी ये व्यक्ति इस तरह की कलेस करता रहा था, जिसका मुकदमा महिला थाने में कराया गया था। जिसे चंद भले व्यक्तियों ने सुलह करा कर समझोता करा दिया गया था। तो वही कुरावली पुलिस ने विवाहिता की तहरीर ले कर जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।