अपराध
दहेज उत्पीड़न में पति समय ससुरालयों पर मुकदमा !
शामली – (शोभित वालिया) –कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुलेख बिहार निवासी महिला ने बताया कि 4 साल पहले गंगोह निवासी अफसर बबलू के साथ हुई थी देहज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोग परेशान करते थे करीब एक साल पहले महिला थाने में दोनों पक्षों के बीच दूर हो गए थे लेकिन इसके बावजूद भी पति व ससुराल पक्ष के लोगों ने परेशान किया महिला ने बताया कि 13 अक्टूबर शाम पति ने विवाद के दौरान तीन तलाक दे दिया पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने अफसर बबलू शहनवाज उर्फ राजा अरसद सुल्तान और हिना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है